DUMKA,JHARKHAND#श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन सुनाया गया माखन चोरी का प्रसंग।
हंसडीहा सरैयाहाट
सात दिवसीय भागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचिका साध्वी समाहिता जी ने माखन चोरी लीला का वर्णन किया। माखन चोरी की लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं कीं। बालकृष्ण सभी का मनमोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थीं। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया।
सारी मित्रमण्डली मिलकर हर दिन माखन चोरी करने जाते। चोर मंडली के अध्यक्ष स्वयं माखन चोर श्रीकृष्ण थे। इसके साथ ही कथा वाचिका ने अन्य प्रसंगों को भी सुनाया। भागवत कथा को सुनने के लिए पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में जमा हुई।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ