RANCHI,JHARKHAND#*टीम राहुल मारू चुनावी कार्यालय में पूर्व अध्यक्षो के साथ बैठे टीम राहुल मारू के साथ*
टीम राहुल मारू के प्रत्याशियों ने दिन भर चुनावी कार्यालय में बैठकर रांची के बाहर के सदस्यो को फ़ोन कर अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।
राहुल मारू ने अपनी पूरी टीम के लिए
लोगों से आगामी चुनाव में टीम के लिए वोट माँगा
मौके पर राहुल मारू के साथ अनिल अग्रवाल, अनिल जालान, अनीश बुधिया, ब्रजेश कुमार, दीनदयाल बरनवाल, डॉ0 अभिषेक कुमार रामाधीन, उत्सव परासर, मनीष सर्राफ, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राजेश कौशिक, राकेश जैन, राम बांगड, रोहित अग्रवाल, साहित्य पवन, सोनी मेहता, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, शामिल थे।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ