DUMKA,JHARKHAND#शिक्षिका ने थाने पहुंच दर्ज कराई शिकायत
हँसडीहा
सेवा मंडल मध्य विद्यालय हँसडीहा की शिक्षिका ने सोमवार थाने पहुंच लिखित शिकायत उपद्रवियों के विरुद्ध की।
वहीं शिक्षिका ने बताया की कभी स्कूल की खिड़की तोड़ पंखे की चोरी कर ले जाते है, और प्रति दिन शराब की खाली बोतल, प्लास्टिक की ग्लास, सिक्रेट पुड़िया के खाली डब्बे का मिलना तो आम बात है।
विद्यालय को लोग शौचालय की भांति प्रयोग करते हैँ। स्कूल टाइम में भी नव युवा नशे ( सुलेशन )का प्रयोग कर स्कूल कैम्पस में घूमते नजर आते है। मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाते है। बच्चों को पानी पीने के लिए लगाए गए नल को भी हमेशा क्षति ग्रस्त कर देते है। वहीं बच्चो को स्कूल आने, जाने और स्कूल में नशेड़ियों के मंडराने से हमेशा अनहोनी का भय बना रहता है। हँसडीहा में कई दवा की दुकानों पर नशीली दवा और कोरेक्स बेचा जाता है।
हँसडीहा में बड़ी संख्या दवा की दुकानों में इजाफा हुआ है और बिना मानक के चला रहे है अपनी दुकान दारी। कहीं न कहीं ड्रक्स विभाग की लापरवाही से ऐसे प्रतिबंधित दवाईयों को खरीदा और बेचा जा रहा है।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ