RANCHI,JHARKHAND#25 सितंबर 2022 दिन रविवार को YBC, श्री श्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 3, धुर्वा के पूजा पंडाल परिसर से *दीप शोभा यात्रा* निकलेगी जो सेक्टर 3 कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस पूजा पंडाल परिसर में समाप्त होगी।
*ये संध्या 6.30 बजे प्रारम्भ होगी।* जिसमें महिलाएं अपने घर से थाली और दिया (पीतल या मिट्टी का) लाएंगे। उसे प्रज्ज्वलित करके पंक्तिबद्ध होकर गाजे बाजे के साथ पूरे सेक्टर 3 में भ्रमण करेगी।
पुरुष धोती कुर्ता या पजामा कुर्ता तथा महिलाएं पीला या लाल साड़ी पहनकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
निर्माणाधीन पंडाल
इस *दीप शोभा यात्रा* के प्रभारी *राजू जी +91 94703 69514* बनाएं गए हैं। सभी से सहयोग की अपेक्षा है।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ