LATEHAR,JHARKHAND#*डायलिसिस मरीज को रक्तदान कर की जीवन की रक्षा*
*लातेहार*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवि संयोजक व भोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के जिला सह संयोजक कुमार नवनीत के आग्रह पर चंदवा निवासी धनंजय वर्मा उर्फ शिशु ने मनिका के पलहेया निवासी डायलिसिस मरीज सरस्तिया देवी के लिए रक्तदान किया, अपनी तरफ से लोगों को भी रक्तदान के लिए आगे आने को कहा।
मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है हमें समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर अभाविप मनिका के नगर मंत्री
उत्तम कुमार के आग्रह पर मनिका निवासी उपेंद्र ने जिला शिक्षा साक्षरता मिशन प्राधिकरण लातेहार कार्यालय में कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप प्रजापति के पिता झल्लू प्रजापति उम्र 70 खुरा लातेहार के लिए रक्तदान किया,
उपेंद्र ने कहा कि रक्तदान करने के बाद एक आनंद की अनुभूति होती है मेरे रक्त से अगर किसी की जान बचती है तो यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होगी।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ