GORAKHPUR,UP#मानवीयता के प्रतीक हैं इमाम हुसैन- सैय्यद इरशाद अहमद रहती दुनिया तक कर्बला का वाकया बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा-हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई

 GORAKHPUR,UP#मानवीयता के प्रतीक हैं इमाम हुसैन- सैय्यद इरशाद अहमद

रहती दुनिया तक कर्बला का वाकया बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा-हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से चेहल्लुम के मौके पर एक सेमिनार का आयोजन कैंम्प कार्यालय जाफरा बाजार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि मानवीयता के प्रतीक है इमाम हुसैन अलैह० वर्तमान समय में पूरे विश्व में शांति स्थापित करने के लिए इमामे हुसैन अलैह० की शिक्षाओं को आम करना होगा l रहती दुनिया तक इमामे हुसैन अलैह० को उनके कुर्बानी के लिए याद किया जाएगा l वही मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमी हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई ने कहा कि रहती दुनिया तक कर्बला का वाकया बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा |

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मशहूर धर्मगुरु मौलाना तामीर अजीबी ने कहा कि इमामे हुसैन अलैह० सबके लिए हैं इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की इमामे हुसैन ने सदैव इंसानियत मानवता और आपसी भाईचारे की तालीम दी है कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा शायर एवं समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि इमामे हुसैन अलैह० की महानता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महात्मा गांधी से लेकर भारत के विभिन्न राजनेताओं एवं साहित्यकारों ने इमामे हुसैन अलैह० की तारीफ में बहुत सारी बातें कहीं हैं जो प्रशंसा योग्य है |

 कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सैयद वसीम इकबाल ने कहा कि चेहल्लुम के मौके पर इस तरह की सेमिनार का आयोजन किया गया है ताकि आम लोगों तक इमामे हुसैन अलैह० के पैगाम को आम किया जाए | अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक हाजी सोहराब खान ने सभी को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकील शाही,हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब अंसारी,मोहम्मद राशिद,कैश अख्तर,रईस अहमद,मुमताज अंसारी,हामिद अंसारी,आफताब मुतवल्ली आदि उपस्थित रहे।



Report By Rafi Ahmed Ansari (Gorakhpur, Uttar Pradesh)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ