DUMKA,JHARKHAND#जे एन वी हंसडीहा में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत रोल मॉडल सभा का आयोजन।

DUMKA,JHARKHAND#जे एन वी हंसडीहा में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत रोल मॉडल सभा का आयोजन।

हंसडीहा सरैयाहाट 

रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में  विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत रोल मॉडल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एनोस केरकेट्टा व संचालन विज्ञान ज्योति प्रभारी संजय कुमार ने की।

वहीं  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे एस०के०एम०यू  दुमका के प्रोफेसर डॉ राजीव रंजन शर्मा ने विज्ञान ज्योति में नामांकित कुल अठाइस छात्रा को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित के क्षेत्र में पढ़ाई करने को प्रोत्साहित किया।विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रा प्रगति कुमारी ने छात्राओं को विज्ञान में अभिरुचि बढ़ाने में प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विज्ञान शिक्षिका नेहा भारती के साथ अन्य शिक्षक शिक्षकायें व छात्राएं मौजूद थी ।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ