DUMKA,JHARKHAND#बालू माफिया में ह्ड़कंप।
दो बालू लोड ट्रेक्टर को किया जप्त।
हँसडीहा
आप को बता दे की आये दिन समाचार पत्रों में बालू की खबरों को छपा देख कर आज थाना प्रभारी सत्ययता जानने निकल पड़े सड़कों पर, वहीं दुमका हँसडीहा मुख्य मार्ग पर दुमका की ओर से नोनी हाट चन्द्रदीप गाँव के पास दो ट्रेक्टर को बालू लेकर आते देखा गया जिसे रुकने का इसरा किया गया,वहीं दोनों ट्रेक्टर के ड्रावर गाड़ी ख़डी कर भाग निकले, दोनों गाड़ी को जप्त कर थाने लाया गया है। दोनों ट्रेक्टर में कहीं भी रजिस्टेशन नंबर नहीं लिखा गया है। पता लगाया जा रहा है की गाड़ी किसकी है जो N GT के नियमों को ताक पर रख कर उलंघन।
वहीं हँसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया की दोनो जप्त ट्रेक्टरों पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Report By Deepak Kumar(Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ