DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद-शिक्षक दिवस के मौके पर लोयाबाद एवं इसके आस-पास के इलाके के सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानो मे सोमवार को शिक्षक दिवस की धूम रही।
वही लोयाबाद कनकनी नंबर 4 मे टूयशन शिक्षण संस्थान मे शिक्षिका संगीता चौधरी ने सर्व प्रथम टूयशन शिक्षण संस्थान का फीता काट कर शिक्षण संस्थान को उद्दघाटन किया गया और डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर माल्य फूल अर्पित कर उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए याद किया।
इस कार्यकम के दौरान टूयशन शिक्षण संस्थान मे छात्र छात्राएं द्धारा शिक्षिका संगीता चौधरी के हाथों द्वारा केक काटा गया वही छात्र -छात्राएँ ने शिक्षिका को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। वही छात्र छात्राएँ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया। मौके शिक्षिका संगीता चौधरी सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।
Report By Jitendra Choudhary (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ