DUMKA,JHARKHAND#*एक ही परिवार के सदस्यों के साथ दरिंदगी*

DUMKA,JHARKHAND#*एक ही परिवार के सदस्यों के साथ दरिंदगी*

सरैयाहाट  दुमका

दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के अस्वारी गाँव मे समाज को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है.

*लोहा गर्म कर शरीर पर दागा, उससे भी मन नहीं भरा तो पिलाया मलमूत्र*

अंधविस्वास मे डायन का आरोप लगा कर एक ही परिवार के रसी मुर्मू, सोना मुनि टुडू,श्रीलाल मुर्मू और कोलो टुडू के साथ पहले जम कर मारपीट की गयी, उससे भी मन नहीं भरा तो बोतल के माध्यम से  पिलाया मल मूत्र, साथ ही शरीर पर लोहा गर्म कर दिए कई पीड़ा दायक निशान ।

सभी पीड़ित का समुदायिक स्वाथ्य केंद्र सरैया हाट में प्रारम्भिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है, मिली जानकारी के अनुसार  दो की हलात नजक बनी है।

वही परिवार बहुत ही डरा  सहमा है,

घटना की जानकारी मिलते ही सरैयाहाट के थाना प्रभारी बिनय कुमार ने त्वरित सज्ञान लेते हुवे पीड़िता से सम्पर्क कर सभी नामजद छः आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,

कर रहे है जेल भेजनें की तैयारी।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ