DUMKA,JHARKHAND#दुर्गा पूजा कों लेकर गुरुवार कों हँसडीहा थाना परिसर मे शांति समिति की एक बैठक पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी।

 DUMKA,JHARKHAND#दुर्गा पूजा कों लेकर गुरुवार कों हँसडीहा थाना परिसर मे शांति समिति की एक बैठक पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। 

हँसडीहा

पूजा शांतिपूर्ण  माहौल मे मनाने की अपील के साथ बताया गया की अफवाहों पर ध्यान न दें, रहेगी पुलिस की पैनी नजर, साथ ही थाना क्षेत्र मे होने वाले पूजा कमिटी के सचिव व अध्यक्ष से पूजा मे होने वाले      कठिनायों को बारीकी से सुन, एवं निवारण का भरोसा दिया गया, कहाँ की पुलिस आपके साथ है.

थाना क्षेत्र मे होने वाले पूजा के मूर्ति विसर्जन का दिन व समय निश्चित किया गया। मौके पर मौजूद रहे थाना सदस्य के साथ गणमान्य ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि।





Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ