BOKARO, JHARKHAND#ईएसएल सीएसआर टीम ने 'राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह 'के लिए जागरुकता अभियान चलाया ।

BOKARO, JHARKHAND#ईएसएल सीएसआर  टीम ने 'राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह 'के लिए  जागरुकता अभियान  चलाया ।

बोकारो | 9 सितंबर, 2022- ईएसएल स्टील लिमिटेड, एक वेदांता समूह की कंपनी और एक राष्ट्रीय स्टील उत्पादक कंपनी की सीएसआर टीम ने अपनी स्वास्थ्य देखभाल परियोजना आरोग्य के तहत 'राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह ' के अवसर पर एक जागरुकता अभियान चलाया। इस अभियान का मकसद लोगों को अच्छे पोषण तत्वों और उनके फ़ायदों के बारे में  जागरुकता करना था। इस जागरुकता अभियान को इस वर्ष की थीम, "सेलिब्रेट ए वर्ल्ड ऑफ फ्लेवर्स" को ध्यान में रख कर मनाया गया।

यह जागरुकता सत्र भागाबंध आदिवासी टोला के आंगनबाड़ी केंद्र व ढांडाबर हाजरा टोला के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। सत्र के दौरान आरोग्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के परियोजना समन्वयक ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों को अच्छे पोषण और स्वास्थ्य के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की। टीम सीएसआर की उपस्थिति में और दोनों स्थानों से सक्रिय भागीदारी के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ईएसएल अपनी सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से  हमेशा ऐसे अवसरों पर इस प्रकार का आयोजन करती है एवं अपने परिचालन क्षेत्रों में मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर लोगों के स्वास्थ्य का ख़याल रखती है।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ