RANCHI,JHARKHAND#*टीम राहुल मारू की चुनावी सभा स्वर्ण भूमि में* *सभा में कई पूर्व अध्यक्ष हुए शामिल* *पूर्व अध्यक्षो ने टीम राहुल को अपनी शुभकामनाये दी* *लोगो में उत्साह टीम राहुल आएगी ब्यापारियों का सहयोग करेगी।* *पुराने लोग चल रही समस्या का करेगे निदान* *नए लोगो को समझने में बीत जायेगा पूरा साल*

RANCHI,JHARKHAND#*टीम राहुल मारू की चुनावी सभा स्वर्ण भूमि  में*

*सभा में कई पूर्व अध्यक्ष  हुए शामिल*

*पूर्व अध्यक्षो ने टीम राहुल को अपनी शुभकामनाये दी*

*लोगो में उत्साह टीम राहुल आएगी ब्यापारियों का सहयोग करेगी।*

*पुराने लोग चल रही समस्या का करेगे निदान*

*नए लोगो को समझने में बीत जायेगा पूरा साल*


आज स्वर्ण भूमि  में टीम राहुल मारू के सदस्यो का परिचय पूर्व अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने किया।

कुणाल आजमानी ने कहा जो सदस्य राहुल मारू टीम के साथ खड़े है उन्होंने चैंबर में बेहतर कार्य किया है।

उन सभी लोगो का भरपूर साथ चैंबर को पूर्व में मिला है 

कार्य करने अनुभव भी टीम सदस्यो के पास है।

रांची के कई ब्यापारिक व् सामाजिक संस्थाओं के 

अध्यक्ष /सचिव एवम पदाधिकारियों का स्वागत किया गय 

कुणाल आजमानी ने कहा टीम राहुल मारू के सभी प्रत्याशियों के अंदर काम करने की क्षमता है, लगन है ,उत्साह है,और ऊर्जावान शक्ति का समावेश है।जो चेंबर की गतिविधियों को सही ढंग से संचालित करते हुए व्यापारियों की तकलीफों को दूर करने में पूर्ण सक्षम है।

पूर्व अध्यक्ष व् सासद संजय सेठ ने कहा कि इस टीम में पुराने लोग है और चैंबर का उनका कार्य समझा हुआ है।

ब्यापारियों को मुखर होना होगा, ब्यापारियों को चैंबर के सभी कार्यो में सहयोगत्मक सहयोग प्राप्त करना होगा

पूर्व अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने कहा

 सरकार से सामंजस्य बैठाकर चेंबर के कार्यों को गति देना ब्यापारियों  हित में यही उद्देश्य होना चाहिए ।

वर्तमान अध्यक्ष के साथ राहुल ने मिलकर कृषि टेक्स के लिए चेंबर में काम किया है

*टीम लीडर राहुल मारू* ने कहा हमारी टीम व्यापारियों के लिए काम करेगी।टीम के सदस्यो ने  अपनी कार्यकुशलता से कई कार्य संपादित किये है। जिससे व्यापारियों को उससे राहत मिली है।

सरकार और प्रशासन का सामंजस्य हमेशा व्यापारियों के साथ बना रहे इस पर चेंबर ने हमेशा सकारात्मक भूमिका अदा की है।

 मैं आप सभी लोगों से अपनी  

पूरी टीम के लिए वोट मांग रहा हूँ ।

इस अवसर पर कई पूर्व अध्यक्षों ने अपने संबोधन से शुभकामनाएं दी मुख्य रूप से चेंबर के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर मारू,नवल किशोर सिंह, के के साबू संजय सेठ ,अरुण बुधिया ,पवन शर्मा, रंजीत गाड़ोदिया, अंचल किंगर ,कुणाल आजमानी धीरज तनेजा, दीपक मारु ,  उपस्थित थे इसके अलावा रांची के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी सहित भागचंद पोद्दार,  प्रतुल सहदेव ,अंजय सरावगी,,  राज कुमार मारू, शिवशंकर साबू, नरेंद्र लाखोटिय अशोक साबू, बसंत लाखोटिया,बासुदेव भाला,प्रकाश काबरा, कमल केडिया, राजू मारू ,सजन अग्रवाल विक्रम खेतावत, कमल केडिया   सहित 

राहुल मारु टीम से मौके पर राहुल मारू के साथ अनिल अग्रवाल, अनिल जालान, अनीश बुधिया, ब्रजेश कुमार, दीनदयाल बरनवाल, डॉ0 अभिषेक कुमार रामाधीन, उत्सव परासर, मनीष सर्राफ, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राजेश कौशिक, राकेश जैन, राम बांगड, रोहित अग्रवाल, साहित्य पवन, सोनी मेहता, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय मौजूद  थे


Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ