RANCHI,JHARKHAND#*बिहार को मिला अपना सरकार महागठबंधन सरकार- मंतोष यादव*

RANCHI,JHARKHAND#*बिहार को मिला अपना सरकार महागठबंधन सरकार- मंतोष यादव*

झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता मंतोष यादव ने बयान जारी कर बिहार में बनने जा रही महागठबंधन सरकार एवं बिहार की जनता को बधाई दिया।

यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र है जिन्होंने सरकार में रहकर बिहार और देश को दीमक की तरह खोखला कर रही भाजपा का असलियत समझ कर खुद को  एनडीए से अलग होने का काम कर जनता के तकलीफ, परेशानी को समझते हुए महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाने का काम कर रहें हैं।

बिहार की जनता 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को वोट किया था मगर भाजपा ने प्रशासन का दुरूपयोग एवं छल - प्रपंच कर एनडीए सरकार बनाने का काम किया था। 

यादव ने आगे कहा कि जिस तरह केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश के युवाओं का भविष्य, महंगाई, बेरोजगारी की आग में ढकेल तानाशाही कर रही है जनता उसका जवाब 2024 में देने का काम करेगी।

बिहार तो अभी झांकी है 2024 तो अभी बाकी है।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ