JAMSHEDPUR,JHARKHAND#*युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने जताई  खुशी और  कहा तेज़ रफ़्रतार तेजस्वी यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं बिहार में सरकार बनाने के लिए.*

युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने कहा की तेजस्वी यादव युवाओं के आवाज़ हैं और इसमें बिल्कुल दो राय नहीं हैं की उनकी सरकार से समस्त बिहार के युवाओं को बेरोजगारी की मार से मिलेंगी राहत ओर युवाओं में बिहार से झारखंड तक एक नाई ऊर्जा का संचार होगा । 

श्री सिन्हा ने कहा की अगामी 2024 चुनाव में झारखंड में पूर्ण बहुमत पे भी चुनाव लड़ सकती हैं राजद क्योंकी   अब बिहार में राज तिलक की तयारी के साथ तेजस्वी यादव आ गया हैं तो इसका पूर्ण लहर झारखंड विधानसभा चुनाव में दिखेगा ।

श्री सिन्हा ने कहा की कल शपथ ग्रहण समारोह होगा बिहार में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का।


By Madhu Sinha