RANCHI,JHARKHAND#*पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर परिसर में भाजपा नेताओं ने श्रमिकों के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात"।*
*आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "हर घर तिरंगा" अभियान को जन-अभियान बनाने पर जोर* ।
*श्रमिकों को संबोधित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने कहा कि पिछले 8 वर्षों की मोदी सरकार में गांव, गरीब, किसान और श्रमिक खुशहाल।*
आज पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर परिसर में भाजपा नेताओं ने सैकड़ों श्रमिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना एवं उपस्थित लोगों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "हर घर तिरंगा" अभियान को जन-अभियान बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ललित नारायण ओझा ने की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित *भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं राँची की महापौर आशा लकड़ा* ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों की मोदी सरकार में गाँव, गरीब, किसान और श्रमिकों के जीवन में खुशहाली आई है एवं देश विश्व पटल पर मजबूत हुआ है।डॉ आशा लकड़ा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर " हर घर तिरंगा अभियान" को जन-अभियान बनाने की बात कही एवं अगले वर्ष से श्रमिक मेला लगाने की बात कही एवं सभी से आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने की बात कही।
कार्यक्रम में श्रमिक नेता एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ललित नारायण ओझा, भाजपा नेता संजय जयसवाल, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, रामाशंकर तिवारी, शुभम जयसवाल, संदीप भगत, रजनीश पांडेय सहित बली राय, उमा राय, सनोज महतो, महेंद्र यादव, मथुरा यादव, सत्येंद्र राय, मक्खन पासवान, शीया पासवान, बालेश्वर राय सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रमिक साथी उपस्थित रहे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ