PRAYAGRAJ,UP#माँ गायत्री कॉलेज आफ़ फार्मेसी में ‌पौधारोपण किया गया!

 PRAYAGRAJ,UP#माँ गायत्री कॉलेज आफ़ फार्मेसी में ‌पौधारोपण किया गया!

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।

 इलाहाबाद रोटरी क्लब एवं इलाहाबाद इष्ट रोटरी क्लब और यूफोरियल यूथ सोसाइटी के सयुंक्त तत्वावधान में माँ गायत्री कॉलेज फार्मेसी सरस्वती आवासीय प्लॉट,मवैया रोड,नैनी,प्रयागराज में टीम ने कॉलेज के प्रबंधक और निर्देशक एवं बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।जिसमें हर किस्म के पौधे लगाए गए जिसमें आंवला, अमलतास, हरसिंगार, नीम, अर्जुन आदि पौधे रोपित किए गए |

कॉलेज के निर्देशक और यूफोरियल यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष देवेश ने बच्चों को आने वाले समय में होने वाली पर्यावरण की समस्याओं से अवगत कराया और पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को उपाय बताया कि हम पौधरोपण करें एवं प्लास्टिक बैग का उपयोग ना करें क्योंकि प्लास्टिक बैग से ना केवल हम पर्यावरण दूषित कर रहे और ये जानवरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं तो हमें इसके प्रयोग से बचना होगा,इस कार्यक्रम में शामिल माँ गायत्री कॉलेज फार्मेसी के निर्देशक अनिल कुमार श्रीवास्तव,प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव,यूफोरियल यूथ के अध्यक्ष देवेश जायसवाल,अनीश पांडेय,गगन सिंह,रितेश मिश्रा, सुनील द्विवेदी,सचिव शशांक जयसवाल,अनूप श्रीवास्तव,अमर सिंह‌ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।


Report By Salman Ahmed (Prayagraj, Uttar Pradesh)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ