MAHARAJGANJ,UP#जिला अस्पताल में एक माह से नहीं हो रहा एक्स-रे। संबंधित चिकित्सक न होने से मरीजो को प्राइवेट में कराना पड़ता है एक्स रे।

 MAHARAJGANJ,UP#जिला अस्पताल में एक माह से नहीं हो रहा एक्स-रे। 

संबंधित चिकित्सक  न होने से मरीजो को प्राइवेट में कराना पड़ता है एक्स रे। 

 महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

जिला अस्पताल में एक माह से मरीजों का एक्स-रे नहीं हो पा रहा है। जिससे एक्स रे कराने के लिए जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को प्राइवेट अस्पताल का शरण लेना पड़ रहा है जहाँ उन्हें ज्यादा धन  खर्च करना पड़ रहा है।

 मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई से जिला अस्पताल में संबंधित चिकित्सक न रहने से रिपोर्ट नहीं बन पा रही है जिससे एक्स-रे नहीं हो पा रहा है। जनता ने एक्स रे विभाग में अविलम्ब  चकित्सक तैनात करने की मांग किया है।

केस -एक लेहड़ा खास निवासी 

अनीता देवी ने बताया कि पिछले दिनों  मार- पीट हो गया था जिसमे हाथ और पैर की हड्डी टूट गयी । स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया गया. एक्स रे कराने के लिए ज़ब जिला अस्पताल पर गयी तो पता चला कि संबंधित चिकित्सक ही नहीं हैं इसके बाद 29 जुलाई को उन्हें जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर किया गया।

अनीता देवी ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन एक्स-रे नहीं हो पा रहा है।

केस - दो अंजला देवी ने बताया कि एक्स रे कराने के लिए पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल का चक्कर लगा रही हूं।  जिला अस्पताल में डाक्टर के रहने से मेरा एक्स-रे नहीं हो पा रहा है। विवश होकर अब प्राइवेट अस्पताल की शरण लेना पड़ेगा।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ