DUMKA,JHARKHAND#अमिया पहाड़ी गांव के समीप जंगल में पेड़ से झूलता हुआ युवक का शव हंसडीहा पुलिस ने किया बरामद
हंसडीहा
हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभन खेता पंचायत के अमिया पहाड़ी गांव के समीप जंगल से रविवार को हंसडीहा पुलिस ने एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया है।
मृतक का पहचान बभन खेता गांव के रहने वाले स्वर्गीय ठाकुर राय के पुत्र 42 वर्षीय श्रवण राय के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की एस आई उतम कुमार पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लिया।
ग्रामीणों के अनुसार युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या की। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी करीब 10 वर्ष पूर्व ही छोड़ कर चली गई है। वहीं उसका बड़ा पुत्र दुमका में रहकर जीवन यापन करता है एवं छोटा पुत्र अपने पिता श्रवण के साथ रहता था।
वही उनकी की मां वृद्ध होने के कारण से अपनी बेटी के घर में रहती है। घर में सिर्फ पिता पुत्र ही रहते थे.
घटना के बाद हंसडीहा पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ