DUMKA,JHARKHAND#*हंसडीहा रेलवे स्टेशन से डाक बम का जत्था भागलपुर रवाना* *बासुकीनाथ में करेंगे जल अर्पण* *नहीं मिली ट्रेनों पाँव रखने तक की जगह*

 

DUMKA,JHARKHAND#*हंसडीहा रेलवे स्टेशन से डाक बम का जत्था भागलपुर रवाना*

 *बासुकीनाथ में करेंगे जल अर्पण*

*नहीं मिली ट्रेनों पाँव रखने तक की जगह*


  हंसडीहा 

हंसडीहा रेलवे स्टेशन से रविवार को सुबह डाक बम का जत्था भागलपुर के लिए रवाना हुआ। 

 हजारों की संख्या में  डाक बम पहुँचे हँसडीहा रेलवे स्टेशन।

रेल से भागलपुर पहुंच गंगा नदी से जल लेकर देवो के देव महादेव को बासुकीनाथ मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पण करेंगे। 

  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जल अर्पण करने के लिए जल भरने  जा रहे हैं श्रद्धांलू।

वहीं ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर सेकड़ों लोग बस से भी रवाना हुए।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ