BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल स्टील लिमिटेड को टाइम्स ग्रुप के द्वारा ' एक्सीलेंस इन कोविड केयर ' अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल स्टील लिमिटेड को टाइम्स ग्रुप के द्वारा ' एक्सीलेंस इन कोविड केयर ' अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बोकारो। 9 अगस्त 2022-वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक ,ईएसएल स्टील लिमिटेड को टाइम्स ग्रुप के द्वारा ' एक्सीलेंस इन कोविद केयर ' अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन  कोविड के  कारण , 4 वर्षो के बाद ,7अगस्त 2023 को रांची, झारखण्ड में किया गया।  इस कार्यक्रम में उन इंडस्ट्रीज , डॉक्टर्स एवं हॉस्पिटल्स  को सम्मानित किया गया जिनका कोविड महामारी के समय महत्वपूर्ण  योगदान रहा, जिससे झारखण्ड के  लोगों की काफी सहायता हुई।

वेदांता  कोविद केयर हॉस्पिटल अभी -तक 4 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवा चुके  है, इसके अलावा ईएसएल के द्वारा सैनिटीज़र , मास्क्स और 500   से अधिक ऑक्सीजन सिलिंडर भी मरीजों के लिए उपलब्ध करवाया  गया ,जिसके की झारखण्ड के लोगों की महामारी  के  समय  सहायता हुई ।  ईएसएल की सीअसआर टीम बोकारो के 27 गांवों में इस तरह की हर सुविधाएं उपलब्ध करवाती है।

वेदांता कोविड केयर अस्पताल को 'टाइम्स आइकॉन ऑफ हेल्थ' 2022 में "कोविड केयर में उत्कृष्टता" अवार्ड से  सम्मानित किया गया , जिसे श्री आशीष रंजन, (हेड सीएसआर, ईआर एंड पीआर), श्री संजय सिन्हा, (हेड एस्टेट मैनेजमेंट एंड पीआर) , डॉ रिंकू जैस्वाल ( चीफ मेडिकल अफसर )और सरबजीत कौर (मैनेजर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड पीआर) ने प्राप्त किया।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ