RANCHI,JHARKHAND#पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के द्वारा आज दिनांक 12.07.22 को समय 03:00 बजे अपराहृन में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष (307) में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अपराध गोष्टी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक /पु0नि0 एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित हुए ।

 RANCHI,JHARKHAND#पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के द्वारा आज दिनांक 12.07.22 को समय 03:00  बजे अपराहृन में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष (307) में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अपराध गोष्टी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक /पु0नि0 एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित हुए ।


           गोष्टी के प्रारंभ मे  मांडर विधानसभा उप चुनाव 2022, रथ मेला एवं बकरीद पर्व के शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया जिसके लिए सभी को धन्यवाद दिया गया, साथ ही दिनांक 14.07.2022 से आरंभ होने वाली विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला जो करीब एक माह से अधिक दिनों तक चलेगी, जिसे देखते हुए उक्त मार्ग में चोरी, छिनतई एवं लूट जैसी घटनाओं ना हो उसके लिए विशेष सतर्कता बरतने के साथ थाना एवं हाईवे पेट्रोलिंग को  अपने अपने क्षेत्र में चले मान रखने हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया।   

         विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई। साथ ही आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु निम्न निर्देश दिए गए:- अपराध नियंत्रण में-----:: विगत 1 वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी-----अनुसंधान नियंत्रण में यू0डी0 कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक करवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

   गोष्टी के उपरांत वैसे थाना प्रभारी जो आम जनों के सहयोग से थाना के सौंदर्यीकरण एवं कांड मैं बेहतर भूमिका निभाने वाले निम्नांकित पुलिस पदाधिकारी 1.अजय कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू रांची, 2.पु0नि0 सुनील कुमार तिवारी थाना प्रभारी नामकुम, 3.पु0नि0 महेंद्र कुमार करमाली थाना प्रभारी टाटीसिल्वे, 4.पु0अ0नि0 बृजेश कुमार थाना प्रभारी अनगड़ा, 5.पु0अ0नि0 विजय मंडल थाना प्रभारी नरकोपी, 6.पु0अ0नि0 विवेकानंद दुबे थाना प्रभारी चान्हो, 7.पु0अ0नि0 दीपक कुमार सिंह थाना प्रभारी तमाड़, 8.पु0अ0नि0 रजनी रंजन थाना प्रभारी इटकी, 9.पु0अ0नि0 अभय कुमार नगडी थाना, 10.पु0अ0नि0 हसनैन अंसारी रातू थाना, 11.पु0अ0नि0 गुलाब सोय मुरूम, बुढ़मू थाना, 12.पु0अ0नि0 पीयूष नाग, मांडर थाना,  13.पु0अ0नि0 छाया  किस्कू कांके थाना, 14.स0अ0नि0  संतोष महतो  पिठौरिया थाना, 15.स0अ0नि0 योगेंद्र सिंह नामकुम थाना, 16.स0अ0नि0 नरेश यादव रातू थाना, 17.स0अ0नि0 राजेंद्र प्रसाद यादव बेड़ो थाना, 18.स0अ0नि0 ग्यास खान कांके थाना एवं पु0अ0नि0 वीरेंद्र कुमार चौड़े सिली थाना को प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। 


 अंत में सभी को कोरोना वायरस को पुनः फैलाव को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ