BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल सीएसआर टीम ने नव निर्वाचित पंचायती राज संस्थान के सदस्यों के लिए किया सम्मान समारोह का आयोजन।
बोकारो|13 जुलाई 2022- ईएसएल स्टील लिमिटेड,एक वेदांता समूह की कंपनी और एक प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक , ने आईएमए हॉल में नव निर्वाचित पंचायती राज संस्थान के सदस्यों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम की शुरुआत समारोह स्थल पर उपस्थित पीआरआई सदस्यों के स्वागत के साथ शुरू की गयी और उन्हें मंच पर ईएसएल के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा शॉल और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए, सीईओ ईएसएल, श्री एन.एल. वट्टे ने पंचायत समिति प्रमुख, उप-प्रमुख और चास और चंदनकियारी ब्लॉक के जिला परिषद सदस्यों सहित सभी निर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ ईएसएल परिचालन क्षेत्रों में दस पंचायतों के मुखिया, उप-मुखिया और पंचायत समिति के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने ईएसएल सीएसआर के विभिन्न हस्तक्षेपों के माध्यम से समुदाय के लिए किये गए विकास पर भी बात की, जिस प्रकार सीएसआर टीम युवाओं के बीच कौशल विकसित कर रही है और समुदाय को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है इन सब पर उन्होंने प्रकाश डाला इसके साथ ही उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया की कंपनी भविष्य में समुदाय को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है । उन्होंने यह भी कहा कि समुदाय केसामाजिक विकास के लिए मिलकर हमें परस्पर काम करना होगा। ईएसएल के सीएफओ श्री आनंद दुबे ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने सीएसआर की परियोजना में कंपनी के तरफ से आगे भी इसी प्रकार सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान ईएसएल के सीईओ श्री एनएल. वट्टे , श्री आनंद दुबे, सीएफओ के अतरिक्त श्री आशीष रंजन, हेड सीएसआर, ईआर एंड पीआर, श्री संजय सिन्हा, डीजीएम, ईआर एंड पीआर ने भी इस आयोजन में समुदाय के सर्वांगिक विकास पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर , पीआरआई सदस्य श्री निवारण सिंह चौधरी ,श्री शीतल कुमार सिंह , रफीक आलम अंसारी, श्री नितेश शेखर,और श्री शेलंदर शेखर ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने विचार साझा किये |
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ