LATEHAR, JHARKHAND#*कार व ऑटो की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल*

 LATEHAR, JHARKHAND#*कार व ऑटो की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल*

लातेहार । कार और ऑटो बीच टक्कर ऑटो पलटने से हुवे घायलो को स्थानीय पुलिस की मदद से लाया गया सदर अस्पताल लातेहार रांची मुख्य मार्ग स्थित प्रखंड अंचल के मुख्य गेट के पास NH-75 की घटना हैं . 

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सह सचिव गढ़वा की  कार . कार नंबर JH03Z0919 रांची की ओर से लौट रही थी ऑटो पलटने से दो महिला तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे के शिकार हुए जम्मूद अंसारी उम्र 60 वर्ष ग्राम इचाक, इस्माइल अंसारी उम्र 32 कवाखाड़ कूड़ु , हसीना खातून उम्र 40 वर्ष कवाखाड़ कूड़ु, आया न्यूज़ अंसारी उम्र 6 वर्ष कवाखाड़ कूड़ु के निवासी है। जहां डॉक्टर अखिलेश प्रसाद के देखरेख में सभी को इलाज कर, ड्रेसिंग अजय उरांव, इरफान खान, बिजेंदर उरांव  के द्वारा किया गया। 

मौके पर पहुंचे अनिल उराँव समाज सेवी मुखिया,पंचायत समिति कौशल कुमार रवि,समाजसेवी नेजाम अंसारी,रिंकू अंसारी उपस्थित थे।


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ