DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकडा पुल स्थित बीसीसीएल धौड़ा के पीछे समशान घाट के समीप रविवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे झाड़ियों में पड़ा एक नवजात शिशु रोता हुआ पाया गया।

DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकडा पुल स्थित बीसीसीएल धौड़ा के पीछे समशान घाट के समीप रविवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे झाड़ियों में पड़ा एक नवजात शिशु रोता हुआ पाया गया।

जिसकी सूचना लोयाबाद पुलिस को दी गई।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।आनन फानन में स्थानीय लोगो और युवाओं ने नवजात बच्ची शिशु को झाड़ियों से निकलकर कपड़े में लपेट कर बच्ची को करकेंद्र अस्पताल में लाया गया।

 जहाँ बच्ची को प्राथमिक उपचार कराई गई।जिसके पश्चात बच्ची की बेहतर इलाज के लिए धनबाद  एसएनएमएमसीएच  अस्पताल भेजा गया जहाँ उस बच्ची का ईलाज चल रहा है।



Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ