KATRAS,JHARKHAND#बीसीसीएल सीजूआ क्षेत्र संख्या 5 के मोदीडिह कोलियरी कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के साथ सिजुआ 6/10 के ग्रामीणों ने लोकल सेल चालू कराने की मांग को लेकर स्थानीय समाजसेवी दिनेश पासवान के नेतृत्व में वार्ता की वार्ता में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे यहां तक की कई महिलाएं अपने दूध मुहे बच्चों के साथ वार्ता में भाग लेने के लिए पहुंची थी

 KATRAS,JHARKHAND#बीसीसीएल सीजूआ क्षेत्र संख्या 5 के मोदीडिह  कोलियरी कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के साथ सिजुआ 6/10 के ग्रामीणों ने लोकल सेल चालू कराने की मांग को लेकर स्थानीय समाजसेवी दिनेश पासवान के नेतृत्व में वार्ता की वार्ता में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे यहां तक की कई महिलाएं अपने दूध मुहे बच्चों के साथ वार्ता में भाग लेने के लिए पहुंची थी

परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां के ग्रामीणों को रोजगार मिले और लोकल सेल चालू हो इसके लिए हम समुचित प्रयास करेंगे परंतु अभी जो कोयले का उत्पादन हो रहा है उसका  ग्रेड लोकल सेल के लिए नहीं है , भविष्य में माइंस का विस्तार होता है और लोकल सेल के लिए उपयोग ग्रेड का कोयला उत्पादन होगा तो मेरा प्रयास होगा कि लोकल सेल चालू हो जाए और यहां के ग्रामीणों को रोजगार मिले। वहीं

दिनेश पासवान ने कहा कि वार्ता संतोषजनक नहीं हुआ,प्रबंधक का रवैया सही नहीं है उनके द्वारा टालमटोल किया जा रहा है और हम लोगों को गुमराह किया जा रहा है मैंने 1 सप्ताह का समय प्रबंधक को दिया हूं अगर 1 सप्ताह के अंदर हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो हम लोग हजारों की संख्या में महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करेंगे , महिलाएं अपने हाथों में झाड़ू लेकर नए महाप्रबंध का स्वागत करेगी।हम लोग भी इसी कोयले में जन्मे बड़े हुए हैं हम लोगों को कोई अधिक दिन तक गुमराह करके नहीं रख सकता है । हमने प्रबंधक से कहा है कि जिस तरह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने राम राज मंदिर बना कर बाघमारा का नाम रोशन किया है उसी तरह आप भी लोकल से चालू करके अपना नाम रोशन कर ले।

मौके पर प्रबंधक की ओर से मैनेजर केएम यादव, धोड़ा सुपरवाइजर नीरज कुमार गुप्ता बड़ा बाबू इंद्रदेव भुइयां ग्रामीणों मेंकलावती देवी पार्वती देवी शांति देवी कौशल्या देवी रीता देवी राजेश चौहान सुनीता देवी सावित्री देवी मोती मुनिया रामचंद्र दास मुकेश कुमार सूरज कुमार उर्मिला देवी, कविता कुमारी, पवन पासवान, राजेंद्र नूनिया ,रीना देवी सुलेखा देवी विनोद दास राजेश कुमार बबीता कुमारी आदि लोग मौजूद थे


Report By Jitendra Chaudhary (Katras, Jharkhand) 

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ