LATEHAR,JHARKHAND#*कल्याण विभाग के जेई की लापरवाही से अधुरे पड़े सरना बॉड्री का निर्माण कार्य : अयुब खान*
*चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पंसस को मिली थी शिकायत*।
लातेहार: चंदवा के कामता पंचायत में कल्याण विभाग से चल रहे सरना बॉड्री का कार्य कल्याण विभाग के जेई की घोर लापरवाही से अधुरे पड़े हुए हैं इससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। कामता पंचायत के गांव गांव में लगातार चल रहे *आजादी का अमृत महोत्सव* आईकॉनिक वीक कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत के बाद पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने अपने समर्थक के साथ भुसाढ़ में अधुरे पड़े सरना बॉड्री का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि बॉड्री का कार्य करीब चार फीट उठाया गया है, कई माह से यह कार्य अधुरे में बंद पड़ा हुआ है। यह स्थिति चंदवा में रह रहे कल्याण विभाग के जेई की लापरवाही के कारण योजनाएं अधुरी पड़ी हुई है और समय से कार्य पूर्ण नहीं हो पाया हैं।आगे ख़ान ने बताया की प्रखंड में कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है, इस जेई की जिस जिस योजनाओं में संलिप्तता है एमबी बूक की है उसमें लूट हुई है, जेई की सहपर प्राक्कलन के विरोध योजनाओं को पूरा कर राशि की बंदरबांट की जा रही है।
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने अधुरे पड़े योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार जल्द पूरा करने, योजनाओं और एमबी की मिलान करते हुए जांच करने की मांग उपायुक्त अबु इमरान से किया है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ