DUMKA,JHARKHAND#*हंसडीहा थाना में नए थाना प्रभारी ने किया योगदान*
*अपराध मुक्त करना ही हमारी पहली प्राथमिकता*
हंसडीहा
दुमका जिला के हंसडीहा स्थित थाना में नए प्रभारी के रूप में सुगना मुंडा ने शुक्रवार को योगदान दिया एवं अपनी जिम्मेवारी की कुर्सी संभाली।
नए थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना प्रभारी के प्रभार के रूप में पहला थाना है ।
साथ ही कहा कि अपराध व भय मुक्त समाज निर्माण करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
आप सबों का सहयोग की अपेक्षा रखता हूं।
वही बता दें कि पूर्व थाना प्रभारी आकृष्ट अमन का तबादला जरमुंडी थाना में की गई है।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ