DUMKA,JHARKHAND#*भोजपुरी फिल्म बियाह कब होई में बतौर अभिनेत्री नजर आयेगी सरैयाहाट की बेटी गुड़िया*
जिसमें सच्ची लगन और कड़ी मेहनत हो तो सफलता हाथ लगने से कोई नहीं रोक सकता, इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया कल्होडीया गांव की रहने वाली गुड़िया ने और पहुंच गई भोजपुरी फिल्म जगत।
सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के रक्सा पंचायत के कल्होडिया गांव की रहने वाली एक किसान दिलीप कुमार मांझी के बड़ी बेटी गुड़िया भोजपुरी फिल्म बियाह कब होई में बतौर अभिनेत्री के रोल में नजर आयेगी, जिसमें फिल्म की ट्रैलर गुरुवार को रिलीज़ हो गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए फिल्म में फौजी की पत्नी की रोल कर रहे व अभिनेत्री गुड़िया की माँ जुगनू कुमारी ने बताया कि यह फिल्म कुम्भ भोजपुरी बेनर तले बनी है।
यह फिल्म का शूटिंग झारखंड के देवघर जिले के बूढ़ई, लालोडीह सहित अन्य क्षेत्रों में की गई है वहीं इस फिल्म में अभिनय बतौर अभिनेत्री गुड़िया कुमारी व अभिनेता नागेंद्र चंद्रवंशी ने लीड रोल किया है, वहीं निर्देशन अभिषेक चंद्रवंशी ने किया है।
साथ ही बताया जल्द ही फिल्म भी रिलीज होने वाली है।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha





0 टिप्पणियाँ