DUMKA,JHARKHAND#*श्रावणी मेले को लेकर विधायक व डीडीसी ने संयुक्त रूप से शिविर का किया उद्धघाटन।*

 DUMKA,JHARKHAND#*श्रावणी मेले को लेकर विधायक व डीडीसी ने संयुक्त रूप से शिविर का किया उद्धघाटन।*

हंसडीहा/दुमका

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर हंसडीहा भागलपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को प्रशासनिक शिविर, सांस्कृतिक मंच, सूचना एवं जनसम्पर्क शिविर का उद्धघाटन स्थानीय विधायक प्रदीप यादव, डीडीसी कर्ण सत्यार्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

जहां डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि कांवरियों को मेला में कोई असुविधा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर लगी हुई है। इस मार्ग से जितने भी कांवरिया बंधु बासुकीनाथ की और जाय उनको किसी तरह की कोई परेशानी न हो। वही विधायक प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा की कांवरियों की सेवा करने से भी उतना ही फल मिलता हैं जितना कांवर लेकर जल चढ़ाने में हैं। यहां देश विदेश से श्रद्धालुओं का आने जाने का तांता लगा रहता है।हम सभी मिलकर तन मन धन से कांवरियों की सेवा करेंगे। दो वर्षों से कोरोना का दौर था इस वार क़ाफी भीड़ होने की संभावना हैं। सेवा अच्छी रहेगी तो ये बात दूर दूर तक जाएगी।

कांवरिया पथ में कांवरियों को ठहरने के लिए इस बार भी जिला प्रसाशन की ओर से 540 बेड के टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। वही कांवरियों के लिए स्वास्थ शिविर, महिला पुरुष के लिए अलग अलग शौचालय, शुद्ध पीने के पानी के अलावा हर समुचित व्यवस्था की गई हैं। 

इस मौके पर विधायक प्रदीप यादव, डीडीसी कर्ण सत्यार्थी,बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, जिला परिषद सदस्य सुलेखा देवी, प्रमुख ललिता मरांडी, मुखिया आशा हेम्ब्रम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार सिंह, रामदिवश जायसवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ