DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद में बिजली व पानी की समस्या को लेकर सैकड़ो की संख्या में बाँसजोड़ा के ग्रमीणों ने बुधवार को सुबह लगभग 11बजे बाँसजोड़ा कोलियरी में संचालित साकार मास जेवेन्ट भेक्चर प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य स्थल पर पहुँचकर कंपनी का डिस्पेच उत्पादन कार्य को पूरी तरह से बाधित कर आंदोलन में बैठ गए।
और बीसीसीएल प्रबंधन होश में आओ, बीसीसीएल की मनमानी नही चलेगी,आदि विभिन्न नारे जमकर लगते हुए आंदोलनकारियों बिजली और पानी का मांग करने लगे।जिसके पश्चात घंटो देर बाद आंदोलन का नेतृत्व कर कांग्रेस नेता रहे राजकुमार महतो,व असलम मंसूरी और नव पदस्थापित पीओ एके झा के बीच वार्ता हुई।जिसमे पीओ एके झा ने आंदोलनकारियों से जल्द ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करने और पानी की समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया।तत्पश्चात आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।
Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ