DHANBAD, JHARKHAND#जोगता नागरिक समिति व 6/10 तेतुलमुडी ग्रमीण विकास मोर्चा के बैनर तले हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम आंदोलन वार्ता के बाद हुआ स्थगित
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जोगता पुलिस बल तैनात
सिजुआ:जोगता नागरिक समिति व 6/10 तेतुलमुडी ग्रमीण विकास मोर्चा के बैनर तले पुराना हिंदी डिनोबली स्कूल के समीप सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूष तथा युवाओं ने अपने मांग के पक्ष में नारेबाजी करते हुए हिलटॉप हाई राईज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य स्थल पर बुधवार को सुबह11 बजे पहुँचकर कंपनी का पूरी तरह से अनिशिचितकालीं के लिए चक्का जाम कर आंदोलन में बैठ गए।और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।जिससे कंपनी का ओबीआर का कार्य तीन घंटा ठप हो गई और कंपनी को करोड़ो रूपये का भारी नुकसान हुआ।ये कार्यक्रम पूर्व घोषित थी जिसको लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा द्वारा आउटसोर्सिंग स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता सह राकोमयु के संयुक्त महामंत्री अशोक लाल,जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा,उर्फ पलटु,सैय्या आलम,मुकेश गुप्ता, ने संयुक्त रूप से चक्का जाम आंदोलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई बार पत्रचार करने के बाद कंपनी कोई भी पहल नहीं की जिसके बावजूद कंपनी में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। और जब तक हमलोगों की मांग पूरी नही की जाती है तब तक अनिशिचितकालीं धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।जिसके पश्चात घंटो देर बाद कंपनी के साइड इंचार्ज जितेंद्र सिंह और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता चली। जिसमें आंदोलनकारियों ने कंपनी महाप्रबंधक कौशल पांडेय से बात दूरभाष पर बात चीत करने को कहा।जिसमे महाप्रबंधक ने 15 दिन बाद सकारात्मक वार्ता करने का आश्वाशन दिया गया। तबपश्चात अनिशिचितकालीं चक्का जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।
Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ