DHANBAD, JHARKHAND#आउटसोर्सिंग संचालक अमरेश सिंह दलित विरोधी : मुकेश

DHANBAD, JHARKHAND#आउटसोर्सिंग संचालक अमरेश सिंह दलित विरोधी : मुकेश

लोयाबाद, कोल इंडिया एसी/एसटी कर्मचारी संगठन महासंघ के केन्दीय संयुक्त सचिव सह रा.. लोजपा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश पासवान ने कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी, कनकनी परियोजना पदाधिकारी तथा सिजुआ जीएम को पत्र भेजकर राम अवतार आउटसोर्सिंग में स्थानीय एसी/एसटी बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की मांग की हैं। बावजूद इसके इन  पदाधिकारियों के कानो पर अब तक जूं तक नहीं रेंगा। 

मुकेश पासवान ने आरोप लगाया हैं कि राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक अमरेश सिंह दलित विरोधी मानसिकता के हैं। इसलिए बार-बार आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में कनकनी घ परियोजना पदाधिकारी तथा सिजुआ जीएम ने भी अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया और न ही उन्होंने मुकेश पासवान से वार्ता  करना उचित समझा।  अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो मै भुख हड़ताल पर बैठने को विवश होऊंगा।


Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ