DUMKA, JHARKHAND#*रामगढ़ मोड़ में बने रेलवे फाटक पर फाटक खुलने का इंतजार कर रहे युवक कि दर्दनाक मौत*
हंसडीहा
हंसडीहा थाना क्षेत्र के हँसडीहा दुमका मार्ग से रामगढ़ जाने वाली मार्ग पर रामगढ़ मोड़ में रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान हँसडीहा थाना क्षेत्र के शिल्ठा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय लालू यादव के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गई। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शिलठा गांव के लालू यादव सोमवार को करीब 2: 25 बजे रामगढ़ मोड़ पर घर जाने के लिए रेलवे गेट पर फाटक खुलने का इंतजार अपने मोटरसाइकिल पर बैठकर कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार गिट्टी लोड बेकाबू ट्रक ने रेलवे फाटक तोड़ते हुए निकलना चाहा जिससे रेलवे फाटक टूटकर लालू यादव के माथे में लगा। जिसमें लालू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी हँसडीहा पुलिस को दी, घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच घायल युवक को इलाज के लिए सरैयाहाट ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
साथ ही घटना को लेकर बताया है कि रेलवे गेटमैन को सूचना मिली थी कि दुमका गोड्डा पैसेंजर ट्रेन हंसडीहा स्टेशन को आ रही है। जिससे गेट बंद था और युवक गेट खुलने का इंतजार कर रहा था।
और घटना के पांच मिनट बाद ही ट्रेन हँसडीहा स्टेशन के लिए घटना स्थल से गुजरी।
घटनाकारित ट्रक को पुलिस ने जप्त कर थाने लेकर आयी है, चालक भागने में सफल रहा।
घटना के बाद हंसडीहा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है।
वहीं घटना के बाद हंसडीहा पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ