RANCHI,JHARKHAND#ग्रामीण कार्य विभाग में गड़बड़ी को लेकर युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल मंत्री आलमगीर आलम से करेंगे मुलाकात
राँची:ग्रामीण कार्य विभाग में निर्माण कार्य में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई है। पिछले कई सालो के दौरान करोड़ अरबों रुपए का फर्जी हुई है । निर्माण कार्य में भी सीमेंट का कम उपयोग किया, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। यही नहीं निर्माण कार्य का सही ढंग से न पर्यवेक्षण किया गया न निरीक्षण ही किया गया।युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने आरोप लगाया है कि ग्रामीण कार्य विभाग ,कार्य प्रमंडल रांची में हो रहा है फर्जीवड़ा जब से झारखंड बना है करोड़ो का घोटाला हो चुका है, अवेध निकासी तथा वित्तीय अनियमितता में गड़बड़ी साथ ही कई अधिकारियों की डिग्री तक फर्जी है ठेकेदारों से हर काम के बदले मोटी रकम वसूले जाते हैं अधिकारियों के साथ पूरे विभाग ही भ्रष्टाचार से लिप्त है, इस सब मुद्दों को लेकर जल्द ही युवा राजद के राष्ट्र महासचिव विशु विशाल मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात करेंगे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ