DUMKA,JHARKHAND#*दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार को नवनिर्वाचित मुखिया ने की मदद*

 DUMKA,JHARKHAND#*दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार को नवनिर्वाचित मुखिया ने की मदद*

 चंदूबथान पंचायत के भेलवा डंगाल गांव में हुई थी घटना :

सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र से चुनाव मैदान में विजयी हुए चंदुबथान पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया महालाल टुडू ने भेलवा डंगाल के मृतक चन्दन कुमार सिंह के पीड़ित परिवार को दुख की घड़ी में 10 हजार रुपये देकर सहयोग कर आम लोगों के बीच एक संदेश दिया। 

घटना के बारे में बता दें कि 

सरैयाहाट के चंदूबथान पंचायत के अंतर्गत भेलवा डंगाल के चन्दन कुमार सिंह ने आत्म हत्या कर लिया था। जिसके बाद उनके पत्नी व बच्चों के समक्ष दुःख का पहाड़ टूट गया था उनके दुःख को देखते हुए मुखिया ने मृतक चंदन की पत्नी माला देवी और माँ को सहयोग किया । 

वहीं मुखिया का पदभार लिए बिना ही पीड़ित को सहयोग करना क्षेत्र में मुखिया की तारीफ हो रही है। 

वहीं मौके पर पूर्व मुखिया बैजूलाल मुर्मू  राजेश कुमार सिंह पवन कुमार सिंह पांडव कुमार ग्राम प्रधान  सोनू कुमार प्रकाश सिंह समरेश झा नरेश राय दिनेश राम  पिंटू दास सहित अन्य मौजूद थे ।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ