RANCHI,JHARKHAND#*सुबोध कांत सहाय ने ट्रिपल टेस्ट और आरक्षण बढ़ाने की पहल करने का दिया आश्वासन*
रांची:राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित *राजनैतिक और सामाजिक आरक्षण बचाओ आंदोलन* के तहत एक दिवसीय महाधरना स्थल पर पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय पहुंचे और राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के मांगों को उचित बताया
उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन लागू करवाने में हमारी भी भूमिका है. उन्होंने कहा कॉन्ग्रेस हमेशा ओबीसी के हितों के प्रति गंभीर रहती है उच्च शिक्षा में ओबीसी का 27 परसेंट आरक्षण 2005 में लागू करने का काम किया था.
उन्होंने राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता करते हुए कहा की ट्रिपल टेस्ट की कार्रवाई संबंधित मंत्री से मिलकर करूंगा और ओबीसी का आरक्षण हमारी सरकार बढ़ाएगी.
*राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें अवगत कराया कि झारखंड में ओबीसी के पंचायत चुनाव में आरक्षण छीन लिया गया वहीं मध्य प्रदेश की सरकार ने झारखंड के बाद चुनाव कराई और ओबीसी समुदाय के आरक्षण के साथ किया वहीं झारखंड में पंचायत चुनाव में आरक्षण समाप्त अब नगर निकाय चुनाव मे बिना ओबीसी आरक्षण के तैयारी चल रही है.*
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ