RANCHI,JHARKHAND#आज 30/06/2022 दिन गुरुवार को *शिवसेना द्वारा झारखण्ड की राजधानी राँची* के जिला स्कूल के गेट में *उदयपुर में कन्हैया लाल का जेहादियों* के द्वारा हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया एवं हत्यारों का फांसी का मांग किया गया।
इस विरोध कार्यक्रम का अध्यक्षता *शिवसेना के युवा नेता आर्यन मेहता जी* ने किया।
इस द्वारान शिवसेना के झारखण्ड *राज्य उप-प्रमुख संदीप मुखर्जी* ने कहाँ की भारत देश मे जेहादियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है। पहले कमलेश तिवारी तो अब कन्हैया लाल। भारत को गजवा-ए-हिन्द बनाने के लिए एक विशेष समुदाय द्वारा अलग- अलग तरीके से जेहाद कर रहा है जिससे पूरा देश परेशान है। अभी कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा का बयान पर कई राज्यो में तनाव उत्पन किया गया था लेकिन आज कन्हैया लाल के हत्या के बाद पूरा देश चुप्पी साझे हुए है। शिवसैनिक ग़जबा-ए-हिन्द का सपना कभी पूरा नही होने देगा इसकेलिए शिवसैनिक यथा संभव शासन-प्रशासन का सहयोग करेगा।
*महानगर प्रमुख रोनित कुमार* ने कहाँ की जिस तरह उदयपुर में कन्हैया लाल का हत्या किया गया है ठीक उसी तरह जेहादियों द्वारा राँची के अपर बजार के पयदातोली में भी कल हमला करने का प्रयास किया गया। उदयपुर का मामला को सही बताते हुए हिन्दुओ को चिढ़ाने का कार्य जेहादियों द्वारा किया जा रहा था, जब एक दुकानदार इसका विरोध जताया तो उसे भी जान से मारने का प्रयास किया गया। जिसका सूचना मिलने पर शिवसैनिक संख्या बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर जायजा लिया एवं दोषी पर कठोर कानूनी करवाई करने का मांग किया गया।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ