RANCHI, JHARKHAND#पुलिस ने गेहूं लदा ट्रक की चोरीकांड में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, ट्रक किया बरामद..!

 RANCHI, JHARKHAND#पुलिस ने गेहूं लदा ट्रक की चोरीकांड में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, ट्रक किया बरामद..!

रांची। रांची के चुटिया निवासी अजय कुमार साहू चुटिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज की, कि 5 मई 2022 को ट्रक संख्या JH01AL9147 मेरे रेलवे गुड्स शेड नामकुम से ITC  का 530 बोरा गेहूं (वजन 29.6टन) जिसकी कीमत लगभग ₹7 लाख रुपए है, लोड करके ट्रक चालक सतीश कुमार अधिकारी के द्वारा गाड़ी को अनलोड करने हेतु रामा धर्म कांटा नगड़ी के पास खड़ा किया। चालक रात्रि करीब 11:00 बजे खाना खाने के लिए चला गया तथा जब खाना खाकर वापस आया तो देखा कि स्थान से गेहूं लदा ट्रक गायब है। अजय कुमार साहू और चालक द्वारा अपने स्तर पर गेहूं लदा ट्रक को खोजने का प्रयास किया गया, परंतु कुछ भी पता नहीं चल पाया।

उक्त कांड के उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले अपराधी दिनेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसे शकील खान, सदाम अंसारी, इनके द्वारा सहयोग किया गया था। पुलिस शेष बचे अपराधियों को गिरफ्तारी एवं चोरी की गई गेहूं की बरामदगी हेतु छापामारी कर रही है।

पुलिस ने चोरी की गई ट्रक मांडर से बरामद किया तथा साथ ही हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल बरामद किया।


By Madhu Sinha





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ