DUMKA,JHARKHAND#*दुमका जिला की नई जिला परिषद अध्यक्ष बनी जोयेस लुप्सी बेसरा*
*जोयेष बेसरा दुमका जिलापरिषद की फिर बनी अध्यक्ष, जोयेष को मिला 14 वोट वही भाजपा समर्थित अविनाश सिंह को मिला 10 वोट मीनू मरांडी को मिला एक वोट*
जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए तीन सदस्यों ने नामांकन किया था। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस लुप्सी बेसरा, शिकारीपाड़ा से जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन और मसलिया की जिप सदस्य मीनू मराण्डी।
समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमे जोयेस लुप्सी बेसरा को 14 वोट, अविनाश सोरेन को 10 वोट तथा मीनू मरांडी को 1 वोट प्राप्त हुआ।
इसके बाद उप विकास आयुक्त द्वारा नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ