RANCHI, JHARKHAND#झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा लागू अग्निपथ योजना के विरोध में झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में चलाए जा रहे सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में हटिया विधानसभा प्रभारी अजय नाथ शहदेव एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में बिरसा चौक पर सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के नौजवानों के साथ अग्नीपथ योजना एक खिलवाड़ की तरह है जिससे युवाओं का भविष्य सुधरेगा नहीं बल्कि और बर्बाद हो जाएगा।अग्नीपथ योजना मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह है जो युवाओं को दिखाया जा रहा है अब केंद्र सरकार अपनी इस योजना को सफल बनाने में सेना को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में यह पहली दफा है जब सेना के संबंध में लिए गए किसी भी नीतिगत निर्णय को सही साबित करने के लिए तीनों सेनाओं के अध्यक्षों को बयान जारी करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि एक रैंक एक पेंशन की बात कर सत्ता प्राप्त करने वाली भाजपा अब नो रैंक नो पेंशन योजना लागू करने की कोशिश कर रही है। देश के युवाओं को सेना में नौकरी देने के नाम पर छलने की साजिश भाजपा सरकार कर रही है लेकिन युवा वर्ग मोदी और उनके नुमाइंदों की इस साजिश में नाकाम कर देगी।
इस अवसर पर हटिया विधानसभा प्रभारी अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि अल्पावधि के लिए सेना में नियुक्ति से रिटायरमेंट के बाद जहां एक तरफ युवाओं में अवसाद बढ़ेगा वहीं दूसरी तरफ अस्थाई रूप से सेना में नियुक्त जवानों और अधिकारियों का मनोबल भी गिर सकता है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि इस योजना से युवाओं में सेना में जाने का जज्बा कम होता जाएगा जिससे देश की सैन्य क्षमता पर असर पड़ने की पूरी संभावना है, स्थाई नियुक्ति नहीं होने से अनुबंध के आधार पर नियुक्त किए गए युवाओं के मन में देश प्रेम का जज्बा ही नहीं रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव ज्योति सिंह मथारू,उदय प्रताप विशाल सिंह,सलीम खान, पिकलू चटर्जी ,इंद्रजीत सिंह ,रणविजय सिंह, नीतू देवी ,गुड्डू यादव, गौतम उपाध्याय, बॉबी खान राजेश कुजुर, परमेश्वर सिंह, अजय चौधरी आशीष लिंडा, अजीत पंडित, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद मोईन, मोहम्मद इनामुल हक ,मोहम्मद सईद ,कार्तिक साहू, रंजन यादव, अतुल ठाकुर, रविशंकर सिंह, अमर उराव, संजय मींज, अजीत द्विवेदी, कुशल उराँव, निरंजन कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ