RAMGARH,JHARKHAND#जनतंत्र मोर्चा का आधा दर्जन रामगढ़ युवाओं ने लिया सदस्यता
सभी को पार्टी के संरक्षक सरयू राय, केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बीजेएम हारपट्टा पहना दल में किया शामिल
सामाजिक अस्थिरता को युवा साथी दूर करने में सक्षम- सरयू
रांची में बीजेएम सदस्यता दिलाते पूर्व मंत्री सरयू राय व केन्द्रीय अध्यक्ष धमेन्द्र तिवारी।
सिरका। जिला रामगढ़ के कोयलांचल अरगड्डा, गांव टोंगी, पडरिया, बड़काचुंबा के आधा दर्जन युवाओं ने बुधवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा (बीजेएम) की सदस्यता रांची पार्टी कार्यालय में लिया। सभी को बीजेएम के संरक्षक सह झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय व पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सम्मान के साथ दल का हारपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। अवसर पर पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहां कि आप सभी युवाओं के सकारात्मक प्रयास से जिला रामगढ़ की धरती पर सामाजिक अस्थिरता, जनहित से जुड़े सवालों का समाधान ढूंढकर हल करने में आसानी होगी। विश्वास जताया कि सभी जनमानस की सेवा करेंगे। वहीं केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहां कि बीजेएम पार्टी का उद्देश्य सभी के साथ मिलकर विकास के नए आयामों को गति देना हैं। जिसमें युवाओं की शक्ति मील का पत्थर साबित होगी। बीजेएम सदस्यता ग्रहण करने वालों में समाजसेवी शत्रुधन बेदिया, अशोक बेदिया, सुरेश गोसाई, हीरालाल बेदिया, आर्यन गोसाई, सुलेचन घटवार शामिल हैं।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ