BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल सीएसआर टीम और वेदांता अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ( नन्द घर प्रोजेक्ट ) ने आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर!

 BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल सीएसआर टीम और वेदांता अनिल अग्रवाल  फाउंडेशन ( नन्द घर प्रोजेक्ट ) ने आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर!

बोकारो|29 जून 2022-ईएसएल स्टील लिमिटेड, एक वेदांता समूह की कंपनी और राष्ट्रीय प्रमुख उत्पादक, ने दोअलग-अलग परियोजनाओं- नंद घर और आरोग्य से जुड़े एनजीओ निकायों के सहयोग से ईएसएल सीएसआर टीम द्वारा एनीमिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया। परियोजना समन्वयक, श्रीमती प्रभाती सान्याल, प्रोजेक्ट लीड (नंद घर) और श्री शंकर सुमन नाथ, प्रोजेक्ट लीड (आरोग्य) के साथ-साथ सिटीजन फाउंडेशन के डॉ. मुसाफिर  एवं  कामेश्वर  गोस्वामी  और उनकी टीम और अमेरिका इंडिया फाउंडेशन के रविंदर  एसपीओसी  भी रहे। वहां उन्होंने रक्त की कमी और एनीमिया जैसी बीमारियों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम का मिलकर आयोजन किया। वहां उन्होंने रक्त की कमी और एनीमिया जैसी बीमारियों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम का मिलकर आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य श्री शैलेन्द्र शेखर के अभिभाषण से की गई जबकि नयाबन मुखिया श्रीमती रेखा देवी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर टीम का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य लोगों में रक्ताल्पता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वयं की देखभाल के महत्व को समझने में मदद करना था। उसके बाद, उन्होंने स्थानीय लोगों के हीमोग्लोबिन परीक्षण की सेवाएं भी दीं, जहाँ ईएसएल के स्वास्थ्य देखभाल केंद्र के डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ-साथ परियोजना के स्थानीय सहायकों और सेविकाओं ने छाताटांड गांव के निवासिओं को दवा वितरण और जागरूक करने में सहायता प्रदान की।

इस कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक लोग परीक्षण हेतु पंजीकरण और संबंधित स्वास्थ्य मुद्दों के लिए रोकथाम और उपचार जानने के लिए आए। अतः सभी समन्वयकों के साथ ईएसएल सीएसआर टीम की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ,जहाँ लोगों को अपने परिवार और उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की सलाह दी गयी। इसी के साथ, ईएसएल हमेशा लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम करने और बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयास करता है।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ