DUMKA,JHARKHAND#*अनियंत्रित हो कर मलवाहक वाहन गिरी पुलिया के नीचे । घटनास्थल पर दो की मौत तीन घायल*।

 DUMKA,JHARKHAND#*अनियंत्रित हो कर मलवाहक वाहन गिरी पुलिया के नीचे । घटनास्थल पर दो की मौत तीन घायल*।

हंसडीहा  दुमका  

हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव के समीप मंगलवार सुबह अनियंत्रित मिनी ट्रक 709 पुलिया के नीचे जा गिरी ।

जिसमें दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना में बौसी थाना क्षेत्र के गजियाडीह गांव निवासी अरविंद यादव 28 वर्ष व बाराहाट थाना क्षेत्र के महिसोंदा गांव निवासी बमबम यादव 35 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि वाहन पर सवार गजियाडीह गांव निवासी विपिन यादव 35 वर्ष, सत्यम यादव 28 वर्ष एवं महेसोन्दा गांव निवासी विश्वनाथ यादव 46 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को दी।

 सूचना मिलने के तुरंत बाद मनोज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच मृतकों के शव को अपने कब्जे में लिया साथ ही सभी घायलों को  ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया जहां चिकत्सकों द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।

इधर पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर थाना ले कर आई है । साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया गया । घटना कैसे घटी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ