RANCHI,JHARKHAND#*झारखण्ड मुस्लिम सेन्ट्रल कमिटी ने अन्जुमन चुनाव को लेकर बैठक में लिया निर्णय*

RANCHI,JHARKHAND#*झारखण्ड मुस्लिम सेन्ट्रल कमिटी ने अन्जुमन चुनाव को लेकर बैठक में लिया निर्णय*

आज दिनाँक 07/06/2022 को हाजी असलम बैंक्वेट हॉल में JMCC की अहम बैठक हुई इस बैठक की अध्यक्षता मो०सलाउद्दीन संजू संचालन शकील राही ने किया आज की बैठक को संबोधित करते हुए मो०सलाउद्दीन संजू ने कहा कि JMCC अन्जुमन चुनाव को निश्चित समय से कराने की पक्ष में है कुछ लोग समाज को दिग्भ्रमित कर अन्जुमन चुनाव को रोकना चाहती है ऐसे लोग मुस्लिम समाज के दुश्मन है,अन्जुमन चुनाव निश्चित निर्धारित तिथि में होगी आज की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद सह JMCC के कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा कि इस बैठक में JMCC के सदस्यों सहित अन्जुमन चुनाव में खड़े प्रत्याशी भी मौजूद है जो समाज को एक नई दिशा दे सकेंगे उनको ही JMCC अपना समर्थन देगी इस बार की चुनाव स्वच्छ एवं साफ सुथरी करवाने के लिए हमलोग प्रयासरत है।आप सभी से अनुरोध है कि जो व्यक्ति समाज का भला करना चाहता है वही इस चुनाव में आये अपना भला करने के लिए अन्जुमन का चुनाव से पीछे हट जाए क्योंकि JMCC इस बार विपक्ष की भूमिका में रहकर अन्जुमन इस्लामिया संस्था के कार्यकलापों पर पैनी नजर रखेगा JMCC का मुख्य एजेंडा अन्जुमन और कौम की तरक्की है जिससे समझौता किसी भी हालत में किया नही जा सकता।

 अन्जुमन चुनाव में उसी को JMCC अपना समर्थन देगी जो कौम की खिदमत और भलाई का वादा करेगी ऐसे लोग को हमारी कमिटी चिन्हित करने के लिये अगले हफ्ते तक एक बड़ी बैठक विभिन्न एदारो पंचायतों के प्रतिनिधियों को बुला कर सभी के सहमति से चयन के उपरांत करने की योजना बनाई है जिसमे यह तय किया जाएगा कि JMCC किसको अपना समर्थन देना चाहती है। उन्होंने कहा कि हज कमिटी को हज पर वैसे खादिम को भेजे जो मदरसा और मस्जिदों के आलिम है जो वहाँ के खिदमतगार है उनको सरकारी खर्चे पर हज के लिए भेजना चाहिए सूत्रों से पता चलता है कि वैसे लोगो को भेजा जाता है जो साधन संपन्न है। हज कमिटी में रांची अन्जुमन से भी दो सदस्यों को लेना चाहिए जो पूरे रांची सहित झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करती है मुसलमानो की इतनी बड़ी इदारा को हज कमिटी के द्वारा उपेक्षा करना सही नही है इस विषय पर अन्जुमन चुनाव के बाद JMCC पहल करते हुए संबंधित लोगो से मिलकर बात करेगी।

आज के बैठक में नदीम इक़बाल,शकील राही, मो०राजा,डॉ०तारिक हुसैन,हाजी मोख्तार अहमद,अनवर हुसैन,इरफान आलम,आरजू आलम,मोहम्मद नौशाद,इमरान रज़ा,लतीफ आलम,जावेद अख्तर,मो०सज्जाद मोनू, मो०कमाल विक्की,आरिफ खान,फिरोज अंसारी,सरवर खान,मो०फहीम,एडवोकेट इम्तियाज़ आलम, मोहम्मद जाहिद,मो०शकील,अबुजर गफ्फरी,मो०बिट्टू,इम्तियाज़ आलम,मो खालिक, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ