DHANBAD,JHARKHAND#जनता_मजदूर_संघ के केंद्रीय सह बस्ताकोला सचिव #रूद्रप्रताप_सिंह को सिजुआ क्षेत्र 5 का प्रभारी बनाए जाने पर जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह के दा्रा सेंद्रा-बासजोड़ा कोलयरी अंतर्गत 6 न0 चानक उनका स्वागत कर एक बैठक रखी गई!

 DHANBAD,JHARKHAND#जनता_मजदूर_संघ के केंद्रीय सह बस्ताकोला सचिव #रूद्रप्रताप_सिंह को सिजुआ क्षेत्र 5 का प्रभारी बनाए जाने पर जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह के दा्रा सेंद्रा-बासजोड़ा कोलयरी अंतर्गत 6 न0 चानक उनका स्वागत कर एक बैठक रखी गई!

जिसकी अध्यक्षता रामेश्वर सिंह ने किया संचालन विजय यादव ने की। इस बैठक में संघ को मजबूत करने,नई कमेटी बनाने, बीसीसीएल में 25 परसेंट जो निवेश किया जा रहा है उसका उसके विरोध में रणनीति बनाई गई, सिजुआ एरिया के प्रत्येक यूनिट में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया ।मौके पर उपस्थित रामेश्वर सिंह,विजय यादव,दुर्गेश कुमार,शशि सिंह,संजय कुमार,राजेंद्र पासवान,बी एन पांड,फेकू सिंह,राजदेव मोची, राजकुमार यादव,मनोज कुशवाहा,मनोज कुमार साव,सत्यनारायण यादव,गुड्डू चौहान,विशाल बरनवाल,शिव चौहान,गुड्डू चौहान आदि उपस्थित थे।


Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ