RANCHI,JHARKHAND#*राज्यसभा में इस बार मुस्लिम प्रत्याशी दे झारखंड की महागठबंधन सरकार*
पूर्व वार्ड पार्षद सह झारखंड मुस्लिम सेन्ट्रल कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मो०असलम ने सरकार एवं सरकार में शामिल सभी दलों से यह मांग किया कि आने वाले राज्यसभा चुनाव में मुस्लिम को सीट दे एवं उसकी जीत सुनिश्चित करे। पूर्व की तरह हारने वाले सीट देकर हमारे साथ कोई छलावा न करे। पिछले राज्यसभा चुनाव में कैसे मुस्लिमो को ठगा गया वो सर्वादित है हर बार राज्यसभा चुनाव में बाहरी लोगों को जीता कर राज्यसभा भेजने का रिवाज कमोबेस सभी पार्टियों की रही है (अपवाद को छोड़ कर) लेकिन इस बार झारखण्ड के मुसलमान राज्यसभा में झारखंड से मुस्लिम प्रतिनिधित्व चाहते है अगर आने वाले राज्यसभा चुनाव में महागठबंधन मुस्लिम प्रत्याशी देकर उसकी जीत सुनिश्चित नही करती तो आने वाले विधानसभा/लोकसभा चुनाव में तथाकथित सेक्युलर कहलाने वाले दलों को इसका खामियाजा भुगतना होगा।
अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव पर चर्चा करते हुए मो०असलम ने कहा कि अंजुमन का चुनाव जल्द होना चाहिए अंजुमन चुनाव संयोजक से मैँ अनुरोध करता हूँ कि कौम की बेहतरी के लिए अंजुमन का चुनाव जल्द ही किसी भी हालत में कराए अन्यथा अपने पावर का प्रयोग करते हुए अलग अलग इदारा और तंजीमो के प्रमुख लोगो को जोड़ कर निगरा कमिटी बनाये और चुनाव होने तक अंजुमन की सभी कार्य निगरा कमिटी के निगरानी में होता रहे जिससे मुसलमानों को अंजुमन से मिलनी वाली सुविधाओं (मदद) में कोई कोताही न हों,!
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ