RANCHI,JHARKHAND#आज अपराहन 2:00 बजे सैनिक बाजार परिसर में सैनिक बाजार दुकानदार संघ और व्यवसाई संघ की बैठक भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आज कि बैठक मुख्य रूप से 4 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर की वजह से आहूत थी। मौके पर श्री तिवारी ने ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक, और एसडीओ से बात करके समस्या का हल निकाला तथा आज से ही ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया।
संघ के लोगो ने श्री तिवारी को बताया की दुकानदारों की लीज समाप्त होने को है और भूतपूर्व सैनिकों का लीज 31 तारीख को समाप्त हो रहा है। डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं होने की वजह से दुकानदारों को काम करने में कठनाई आएगी। श्री तिवारी ने राज्य सरकार को संज्ञान लेकर यहां के दुकानदारों की समस्या जिसमे लीज प्रमुख है उसका समाधान निकालने के लिए आग्रह किया तथा लीज को पुण 30 वर्षों के लिए रिन्यूअल करने की मांग की।
श्री तिवारी ने कहा की मार्केट की साफ-सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था,भवनों की रंगाई पुताई, शौचालय जैसे ज्वलंत विषयों पर भी सार्थक वार्ता हुई। दुकानदार संघ के अध्यक्ष श्रीमती सोनी मेहता ने और श्री दिनेश ने श्री तिवारी को बताया की अध्यक्ष के आभाव में उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इस मौके पर श्री तिवारी का स्वागत विमलेश कुमार सिंह, बाबू भाई शकील भाई और गुड्डू ने किया। मौके पर सभी दुकानदारों ने आपसी एकता प्रेम भाईचारा पर बल दिया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ