RANCHI, JHARKHAND#*लोकप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री पर निराधार और अशोभनीय टिप्पणी बरदास्त नहीं : मुस्ताक आलम*
झामुमो राँची जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम ने माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हेमन्त सोरेन के उपर निराधार और अशोभनीय टिप्पणी करने पर सूर्य सिंह बेसरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि श्री बेसरा ने ऐसी टिप्पणी कर तमाम झारखणडियों को ठेस पहुँचाया है। उन्होंने प्रशासन से अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है।
एफआईआर डीएसपी हेडक्वार्टर 1 की उपस्थिति में कांके थाना प्रभारी श्री वृज कुमार के समक्ष दर्ज कराया। मौके पर झामुमो के केन्द्रीय सदस्य श्री समनुर मंसुरी एवं जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू शामिल थे।
By Madhu Sinha
Related Links ---

0 टिप्पणियाँ