RANCHI, JHARKHAND#व्यवहार कुशलता में सभी के गुरु थे स्व.बसंत लाल : डॉ प्रणव कुमार बब्बू..! भूतपूर्व बिहार विधान पार्षद रहे स्वर्गीय बसंत लाल की प्रथम पुण्यतिथि बिहार क्लब में मनाई गई !

RANCHI, JHARKHAND#व्यवहार कुशलता में सभी के गुरु थे स्व.बसंत लाल : डॉ प्रणव कुमार बब्बू..!

भूतपूर्व बिहार विधान पार्षद रहे स्वर्गीय बसंत लाल की प्रथम पुण्यतिथि बिहार क्लब में मनाई गई !

रांची : आज़ दिनांक 25 अप्रैल दिन सोमवार 2022 को रांची के कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब में, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य स्वर्गीय बसंत लाल जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई पूर्व रांची विधायक जय प्रसाद गुप्ता ने स्व. बसंत लाल को बेहद मिलनसार व्यक्ति बताया। कांके के पूर्व विधायक रहे राम बाबू ने उन्हें सबसे क्रियाशील और सौम्य व्यक्तित्व के धनी कहा।  जब वे विधान पार्षद थे उस समय पटना स्थित क्वार्टर नंबर 20 रांची के सभी बेरोजगार नौजवान युवाओं का निश्चित ठिकाना हुआ करता था।

आज उनके सम्मान में समाज के विभिन्न वर्गों के विभिन्न वक्ताओं ने उनसे जुड़े संस्मरण पर चर्चा की सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

आज के इस श्रद्धांजलि सभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक जगदीश प्रसाद गुप्ता एवं संचालन डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने किया। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजीत सहाय ने किया। पराग भूषण ने भक्ति गीत के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी।आज इस अवसर पर प्रो. जयंत अग्रवाल,उपेंद्र कुमार बबलू,विजय दत्त पिंटू, पराग भूषण, डॉ.वंदना रॉय, डॉ. राजेश कुमार लाल, रंजीत बिहारी प्रसाद, प्रो.जयंत अग्रवाल, जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. ए.के.लाल,आरती शरण, अखौरी बुल्लू कुमार, राजन वर्मा, शुभनारायण दत्त, राजन वर्मा, संजय सिन्हा गोपू, अखौरी बुलू कुमार, देवानंद सिन्हा, सौरभ रॉय, राजेश सिन्हा सन्नी, अलोक सिंह परमार,अभी रंजू लाल, आलोक सिन्हा, प्रदीप कुमार बबलू,एके सिन्हा, नीरज वर्मा, अजय अखौरी, डॉ. पीके वर्मा, दीपक लाल, अजीत कुमार स्नेही प्रोफेसर, प्रो. विकास कुमार,एसएन प्रसाद, राज किशोर सिन्हा, किशन अग्रवाल, अखौरी किशोर कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।



By Madhu Sinha

Related Links ----

https://public.app/s/6uFKM



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ